जगदलपुर. आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो दिवसीय प्रवास पर भारत आ रहे हैं। वहीं ये बात नक्सलियों के गले नहीं उतर रही है। बस्तर डिवीजन नक्सली कमेटी ने डोनाल्ड ट्रम्प के इस प्रवास का लिखित तौर पर विरोध किया है। पर्चे में उनके खिलाफ बातें लिखकर नेशनल हाईवे पर फेंके हैं। यह घटना भोपाल पट्नम थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है।
भोपालपट्नम के रूद्रारम में फेंके पर्चे
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के बस्तर डिवीजनल कमेटी ने मद्देड़ भोपालपटनम के पास रूद्रारम के पास नेशनल हाईवे पर पर्चा जारी किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 2 दिवसीय भारत प्रवास का विरोध किया है। माओवादियों द्वारा फेंके गए पर्चों में एनआरसी और धारा 370 का भी जिक्र है।
सीएए एवं एनआरसी कों बंद करने में सहयोग करें
पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवादियों ने नक्सलियों ने लिखा है कि, 24-02-2020 को अमेरिका के राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी दोनों का भारत में प्रवेश बंद करके ट्रंप अमेरिका वापस जावे। अखंड भारत के खिलाफ जूझारू संघर्ष तेज करें। एंव सीएए एवं एनआरसी एवं धारा ३७० को तत्काल प्रभाव से बंद करें