रायपुर. छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी को शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।1 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में 22 बैठकें प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना दूसरा बजट पेश करेंगे।
शहीद जवान की अस्थियां पोटली में लिए तीन साल से दर-दर की ठोकरें खा रही है मां, छोटा सा वादा भी नहीं निभा पाई सरकार
इस बार 1 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होने का अनुमान है। सत्र में सरकार जहां आएगा अनुपूरक बजट पेश करेगी। वहीं मूल बजट पर भी इस बजट सत्र में चर्चा होनी है।
सत्र में विपक्ष कई मुद्दों के आधार पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है। जिसमें धान खरीदी, स्वास्थ्य सुविधा जैसे मुद्दे अहम हैं, इस सत्र में 22 बैठके होगी और ये सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में ज्यादा नए विधायक जीत कर आए थे।
इसलिए अब वह 1 साल में परिपक्व हो गए हैं और अपनी जागरूकता का प्रमाण देते हुए ज्यादा प्रश्नकाल में सवाल लगा रहे हैं और इसलिए अब तक 2000 से अधिक सवाल लगाए जा चुके हैं।