ग्राम मांगरौल में श्री राजेश माथुर पत्रकार के बाग स्थित हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें अखंड रामायण तथा हवन किया गया जिसमें एस डी एम सबलगढ़ श्री एल के पाण्डेय तहसीलदार श्री सर्वेश यादव जी, टी आई सबलगढ़ श्री के के सिंह के साथ भाग लिया व भाजपा की जिला उपाध्यक्ष डॉ मनु शर्मा ने इस अवसर पर नीम का वृक्ष लगाकर पौधारोपण किया हनुमान जयंती के अवसर पर माथुर परिवार की ओर से ओम प्रकाश माथुर राजेश माथुर मधुर माथुर विंदु माथुर शालिनी माथुर एवं समस्त माथुर परिवार उपस्थित था