ग्वालियर। जीवाजी क्लब में दिनांक 24 अप्रेल 2022 को वार्षिक आम सभा (ए.जी.एम.) का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरूआत पिछले 2 वर्ष में जीवाजी क्लब के स्वर्गवासी हुए सदस्यो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना करके की गई।
जीवाजी क्लब की ओर से अध्यक्ष संग्राम कदम, मानसेवी सचिव तरूण गोयल, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं सहसचिव रवि बग्गा ने 2020 से वर्तमान कार्यकाल का ब्यौरा दिया एवं प्रस्तावित कार्यों को आम सभा में प्रस्तुत किया साथ ही 22 पाईंट के एजेण्डा को प्रस्तुत किया गया एवं सदस्यों से राय मशवरा किया गया। सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान कार्यकारिणी समिति के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई। वार्षिक आम सभा (ए.जी.एम.) का मुख्य केन्द्र रहा कि सभी 22 एजेण्डा पर सदस्यों ने एकमत से अपनी सहमति प्रदान की।
ऐसा जीवाजी क्लब के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सदस्यों द्वारा आगामी चुनाव की अटकलों को खारिज करते हुए जीवाजी क्लब के संविधान में संशोधन करते हुए पूर्ण बहुमत से वर्तमान कार्यकारिणी समिति के कार्यकाल को 2 वर्ष के लिए बढ़ाया गया। साथ ही पूर्ण बहुमत से कार्यकारिणी समिति में 4 महिलाऐं सीट एवं 2 सीनियर सिटीजन सीट कार्यकारिणी सदस्यों के रूप मे मे बढ़ाने का फैसला पूर्ण बहुमत से लिया गया।
जीवाजी क्लब के मानसेवी सचिव ने लगभग 45 मिनट तक अपने पिछले 2 साल में किये गये कार्यों का व्यौरा का अनुमोदन किया जिसका मुख्य आकर्षण कोविड महामारी मै लॉक डाउन के दौरान चलाया गया जीवाजी क्लब द्वारा संचालित फूड बैंक जिसमे 1,11,000 निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण, जीवाजी क्लब को ग्वालियर शहर का प्रथम कोविड बैक्सीनेशन सेन्टर जिसने लगभग 8 महीने तक ग्वालियर वासियों का टीकाकरण किया।
जीवाजी क्लब के मानसेवी सचिव तरूण गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवाजी क्लब परिसर में बहुत ही शीघ्र बनकर तैयार टेबल टेनिस ऐरीना, चैस ऐरीना एवं डांस एकेडमी का उद्धघाटन किया जायेगा साथ ही ए.जी.एम. में पूर्ण बहुमत से पास किये गये प्रस्तावित कार्य हीटेड स्वीमिंगपूल, बॉसकेट बॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, मिनी फुटबॉल फील्ड, शूटिंग रेंज, लॉन टेनिस कोर्ट नम्बर-4 का नवीनीकरण आदि खेल सम्बंधित निर्माण कार्यों पर मौहर लगी। उन्होने बताया कि खेलों के अलावा अन्य कार्यों के निर्माण जैसे कि जिम के ऊपर बैंकिट हॉल एवं लॉन नम्बर-1 में भव्य बैंकिट हॉल का निर्माण किया जाना स्वीकृत हुआ है।
जीवाजी क्लब से अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरूण गोयल के साथ उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संयुक्त सचिव रवि बघ्घा एवं कार्यकारी सदस्यों में डॉ. नीरज कॉल, आयुष लड्डा, जीतेन्द्र जाजू, सुरेश खण्डेलवाल, इन्दर केसवानी, सिद्धार्थ जैन, धर्मेन्द्र अग्रवाल, शुभम राईखेड़ा, संजय झंवर, हरीशचन्द्र जैन, गोरीशंकर मित्तल, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, संदीप गुप्ता, हरीश भोजवानी, नितिन बंसल उपस्थित थे व सभी जीवाजी क्लब कार्यकारिणी सदस्यों ने वार्षिक आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।