ग्वालियर l प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मध्यप्रदेश में दतिया जिले को मिलना दतिया के नागरिकों के लिए गौरव की बात है यह बात कलेक्टर दतिया श्री संजय कुमार ने रेडियो चस्का के मशहूर टॉक शो चस्का मेहमान के दौरान कहीं।
कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार दतिया जिले में पांच नए नवाचार प्रारंभ किए जाने पर दिया गया है , साथ ही उन्होंने बताया की कुपोषण से जिले को निजात दिलाने के लिए इसे सबसे पहले जनभागीदारी से जोड़ा तथा अधीनस्थ अधिकारियों ,समाजसेवियों और एनजीओ को कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया तथा उसके लिए सख्त मॉनिटरिंग भी की।
दतिया जिले का यह नवाचार प्रदेश स्तर पर सराहा गया और इस नवाचार को प्रधान उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए नामांकित किया जिसे पुरस्कार के रुप में दतिया जिले को सम्मानित किया गया।
कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है , उसे कड़ी मेहनत और जनता के सहयोग से हासिल किया जा सकता है।
कलेक्टर संजय कुमार ने चर्चा के दौरान बताया वर्तमान में दतिया जिला प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कि कुशल कार्य योजना के तहत तेजी से विकास कर रहा है और आगे बढ़ रहा है ।
मां पीतांबरा के प्राकट्य दिवस पर दतिया गौरव दिवस मनाया जा रहा है 4 मई को आयोजित गौरव दिवस को इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ उमंग के साथ लोग मनाने जा रहे हैं। हर नर नारी हर घर में इसको पावन त्योहार के रूप में ले रहा है ।
मैं रेडियो चस्का के माध्यम से इस गौरव दिवस पर दतिया के उन सभी नागरिकों को आमंत्रित करना चाहता हूं जो शहर से बाहर कार्य कर रहे हैं जिन्होंने एक लंबे समय से दतिया को नहीं देखा है आज वह गौरव दिवस के शुभ अवसर पर अपने नगर में पधारेंगे और निश्चित ही ख़ुशी का एहसास करेंगे क्योंकि तब के दतिया और अब के दतिया में बहुत ही क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें एक निडर माहौल देने के लिए बेटी की पेटी अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें महिलाएं अपनी शिकायत बिना किसी भय के दर्ज करवा सकती हैं ।
फूल बाग स्थित रेडियो चस्का 95 एफएम के लाइव टॉक शो चस्का मेहमान में कलेक्टर दतिया श्री संजय कुमार मौजूद रहे। चस्का के डायरेक्टर श्री अशोक गोयल ,श्री यश गोयल, श्री तरुण गोयल एवं श्री कार्तिकेय गोयल ने उनका स्वागत किया ।साथ ही उनका इंटरव्यू आरजे ईशिका द्वारा लिया गया