••••••••••••••••••••
*ग्वालियर* अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। यह आज की पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक क्षण है और करोड़ों लोग इस भव्य मंदिर को देखने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे यह बात मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ग्वालियर के पूर्व संयुक्त अध्यक्ष एवं समाजसेवी यश गोयल ने राम मंदिर निर्माण हेतु बहुत बड़ी राशि देने के बाद अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए कहा।
भगवान राम में अटूट आस्था रखने वाले प्रतिदिन सोशल मीडिया और फेसबुक पर भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के मनमोहक फोटो डाल कर समाज में श्री राम के प्रति आस्था के काम में जुटे यश गोयल ने इस अवसर पर बताया की मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं मेरे जीवन काल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जन्म स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है ।यह सपना हमारे पूर्वजों का सपना था जो हमारे काल में पूरा हो रहा है। इसके लिए मेरे मन में बहुत उत्साह की अनुभूति प्रकट हो रही है।
उन्होंने देशवासियों से भी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की अपील करते हुए कहा, कि यह सिर्फ चंदा राशि नहीं है भगवान श्री राम के पास क्या कमी है । उनके साथ तो साक्षात लक्ष्मी साथ है यह राशि हम सबके लिए एक मौका है । जिससे हम सभी अपना भूत, वर्तमान और भविष्य सुधार सकते हैं।
उदाहरण देते हुए यश गोयल ने कहा, कि जिस तरह हनुमान जी श्री राम के हर काम के लिए आतुर रहते हैं यही एक मौका है, जो हनुमान जी ने हम व्यक्तियों को प्रदान किया है। जिससे हम श्री राम के काम आ सके।
उन्होंने बताया कि, श्रीराम के सामने कोई छोटा और बड़ा नहीं है सवाल सिर्फ आस्था का है । जब लंका पर विजय पाने के लिए राम सेतु का निर्माण किया जा रहा था तब उनकी सेना सेतू बना रही थी। तो उस समय एक छोटी सी गिलहरी ने लोट लगा कर शरीर में चिपके हुए छोटे-छोटे रेत के कणों को भी रामसेतु में लगाया था और अपना योगदान दिया था। तो हम तो मानव समाज का हिस्सा है और समाज का हर तबका श्री राम का है भगवान राम सबके हैं।