* ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने मानवता की मिसाल पेश की *
ग्वालियर 2 जनवरी। मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। फिर चाहे वह किसी की मदद से जुड़ा हो या अधिकारियों को डांट - फटकार लगाते हो । लेकिन इस बार ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अपने हाथों से चार पहिए का ठेला धकेलना खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सुबह की सैर करने और क्षेत्रबासियो से मिलने शहर के स्टेट बैंक चौराहे से गुजर रहे थे तभी ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को वहां से एक ठेला चालक रघुवर पाल अपने चार पहिए के ठेले को लेकर गुजरता हुआ नजर आया। फिर क्या था इस कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग को चार पहिए का ठेला धकेलते हुए देखते ही मंत्री जी उसकी मदद करने पहुंच गए और दोनों हाथों से चार पहिए का ठेला धकेलने लगे। इस बीच उन्होंने ठेला चालक रघुवर पाल की मदद करते हुए उसकी वृद्धा पेंशन भी चालू करवा दी। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने आज जब गरीव और असहाय बुजुर्ग रघुवर पाल की व्यथा सुनी की उसके बुढ़ापे का कोई सहारा नही है न उसके कोई बच्चा है तो उसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने तुरंत नगर निगम कर्मचारियों को निर्देशित कर वृद्धा पेंशन प्रारम्भ करवा दी। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने वुजुर्ग को अपने निवास पर भोजन करवाया और फिर ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने बुजुर्ग रघुवर पाल के पैर छूकर वृद्धा पेंशन स्वीकृति कार्ड दिया । आज एक ही दिन में असहाय गरीव वुजुर्ग की पेंशन प्रारम्भ हो गयी इसके साथ- साथ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने वुजुर्ग को हाथ ठेला चालको के लिए प्रदेश सरकार से मिलने बाले 10 हजार की राशि के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया इस योजना का लाभ वुजुर्ग को दिया जाए। सागर ताल पर रहने बाले वुजुर्ग रघुवर पाल वृद्धा पेंशन पाकर खुश दिखाई दिए और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर को धन्यबाद दिया ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अपनी गाड़ी में बैठाकर वुजुर्ग को घर भिजवाया । ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर इस तरह के अपने अंदाज़ के लिए पूरे प्रदेश भर में जाने जाते हैं । ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि गरीब और असहाय वर्ग की सेवा करने में उनको मन की शांति प्राप्त होती है ।