ग्वालियर केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद बुधवार को कंट्रोल कमांड सेंटर में आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त श्री एमबी ओझा ने कहा कि लॉक डाउन का पालन और शक्ति से कराएं रोज हर थाना क्षेत्र में उलंघन करने वालों पर का मामला दर्ज करें।
वही कलेक्टर 20 अप्रैल के बाद कुछ स्थानीय सेवाओं में अतिरिक्त छूट दे सकते हैं, संभागायुक्त ने कहा है कि गाइडलाइन के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी हर स्तर पर मैदान में डटे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि अब यदि कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता है तो तत्काल उस पर एफआईआर करें।