ग्वालियर जीवाजी क्लब संस्था की तरफ से कोरोनावायरस जरूरतमंद लोगों के लिए खाने के पैकेट वितरण कराए जा रहे हैं ताकि हमारे शहर में कोई भूखा ना रहे। यह कार्य जीवाजी क्लब लगातार 16 दिनों से कर रहा है जिसमें अभी तक 41243 फूड पैकेट्स बांटे जा चुके हैं।
जीवाजी क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम व सचिव तरुण गोयल ने बताया कि मानवता का सबसे बड़ा धर्म है जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करना। इसलिए जीवाजी क्लब द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है , इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद की जाए।
साथ ही वे यह भी बताते हैं हैं की इस प्रयास को सफल बनाने में शहर के गणमान्य लोगों का साथ, व जीवाजीयन्स का साथ मिला रहा है। साथ ही वर्कर्स का भी पूरा जोश एवं जुनून के साथ सहयोग मिल रहा है।
लगातार जीवाजी क्लब की तरफ से यह भी अपील की जा रही है यह 3 मई तक के लोग डाउन में ग्वालियर शहर की जनता अपना पूरा सहयोग दें और इस लॉक डाउन को सफल बनाएं । लोग अपने घर पर ही रहे, बेहद ही आवश्यक स्थिति होने पर बाहर निकले ।सैनिटाइजर , ग्लव्स एवं मास्क का उपयोग करें।
अपने घरों के आसपास पशुओं व जरूरतमंदों की भी देखभाल करें।