ग्वालियर के वरिष्ठ गीतकार डॉ महेन्द्र भटनागर का देहावसान।
ग्वालियर के वरिष्ठ गीतकार डॉ महेन्द्र भटनागर का 94 वर्ष की आयु में रात एक बजे देहावसान हो गया।ग्वालियर के प्रमुख कॉलेजों में आपने प्रोफेसर और प्राचार्य के रूप में सेवाएं दी।आपके कई ग्रन्थ प्रकाशित हुए।यहां तक कि आपके लेखन पर दूसरे लेखकों ने शोध भी किया।ऐसे अतुलनीय व्यक्तित्व के जाने पर ग्वालियर के साहित्यिक जगत में बड़ी क्षति हुई है।