BREAKING NEWS

  • ग्वालियर एवं ओरछा का यूनेस्को की ग्लोबल रिकमेंडेशन योजना के तहत चयन

  • गरीबों को सस्ती बिजली देंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

  • स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित हुई

  • प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मिश्रा बारिश मेंअचानक पहुंचे फीवर क्लीनिक

  • गरिमा अभियान के तहत गरीब महिलाओं को महिला कांग्रेस ने 1000 सेनेटरी किट बांटी

  • कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा शिवराज सिंह

khabarabhiabhi
add
Facebook LinkedIn Twitter G-plus RSS
  • खबरें
  • मुख्य समाचार
  • राजनीति
  • शहर समाचार
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • खेल
  • प्रमुख खबरें
  • विदेश
  • राशिफल
  • धर्म/ अध्यात्म
  • सोशल मीडिया
गैलरी पर जाएँ

'राज्य'

सभी के सहयोग से कोरोना से जीतेंगे- शिवराज सिंह

11-Jul-2020

By:  news




सभी के सहयोग से कोरोना से जीतेगा ग्वालियर – मुख्यमंत्री श्री चौहान 
डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की कोरोना की समीक्षा 

ग्वालियर 11 जुलाई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से ग्वालियर कोरोना पर जीत हासिल करेगा। लेकिन कोरोना को हराने के लिये हमें सावधान रहकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्वालियर में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह (डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप) की बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में कोई कमी न रहे। इस संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं होना चाहिए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिये जिन संसाधनों की भी जरूरत होगी, प्रदेश सरकार उनकी कमी नहीं आने देगी। 
शनिवार को यहाँ मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, राज्य सरकार के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व श्रीमती इमरती देवी, राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद थे। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता के सहयोग से ही जीती जा सकती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस सभी को भरोसे में लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निवासियों की प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बहुत मजबूत है। यही वजह है कि दोनों संभाग में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर अत्यंत कम है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण रहा है। मगर पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश सरकार इस स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग है। इसी सिलसिले में आज ग्वालियर में समीक्षा बैठक रखी गई। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति में भी बदलाव करें, जिससे कोरोना का फैलाव न होने पाए। 
मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता रणनीति के साथ काम करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर में कम से कम 4 हजार बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित पुख्ता चिकित्सीय इंतजाम किए जाएं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य बीमारियों के इलाज के लिये भी अस्पताल निर्धारित रहें। 
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मौजूद सदस्यों से मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर शहर के बाजार खोलने के समय के संबंध में निर्णय लें। उन्होंने कहा बाजार पर्याप्त समय तक खोले जा सकते हैं पर इस बात का ध्यान रखा जाए कि ग्राहक एवं दुकानदार मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन हो। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर से सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिये किए जा रहे उपाय, फीवर क्लीनिक की स्थिति, होम आइसोलेशन की सुविधा, कोरोना से निपटने के लिये तैयार की गई नई रणनीति एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही कहा किल कोरोना अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दें। बैठक में मुख्यमंत्री ने सदस्यों के सुझाव सुने और उन पर अमल करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। 
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा “किल कोरोना अभियान” की सर्वे की गति बढ़ाएं। अभियान के तहत सर्वे का काम हर हाल में 15 जुलाई तक पूर्ण हो जाना चाहिए। साथ ही जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाएं उनकी जाँच भी हो जाए। 
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिये पूल सेम्पलिंग का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। अब तक लगभग 9 हजार पूल सेम्पल कराए गए हैं, जिनमें मात्र 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री मिली है। इससे पता चलता है कि जिले में अभी सामुदायिक संक्रमण जैसी स्थिति नहीं है। जिले में संचालित 30 फीवर क्लीनिक में इलाज के लिये आए मरीजों की सेम्पलिंग भी प्रमुखता से कराई गई है। फीवर क्लीनिक के मात्र एक प्रतिशत मरीज ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक कुल 39 हजार कोरोना जाँच हो चुकी हैं और संक्रमण का प्रतिशत मात्र 2.8 प्रतिशत है। जिले का कोई भी संक्रमित मरीज अत्यंत गंभीर स्थिति अर्थात वेंटीलेटर पर नहीं है। मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी) भी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में केन्टोनमेंट क्षेत्र की निगरानी में वार्ड समितियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। कलेक्टर ने कोरोना से निपटने के लिये बनाई गई नई रणनीति बताई। साथ ही बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से कोरोना वॉलेन्टियर के रूप में काम लेने के संबंध में भी जानकारी दी। 
कोरोना योद्धा स्व. हेमलता की बेटी को सौंपा 50 लाख का चैक, बेटी को नौकरी भी मिलेगी 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाली कोरोना योद्धा स्व. हेमलता वर्मा की पुत्री कु. प्रीति वर्मा को 50 लाख रूपए की सहायता राशि का चैक सौंपा। मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत यह सहायता राशि दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रीति वर्मा को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस आशय का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। ज्ञात हो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता वर्मा की ड्यूटी कोविड-19 के सर्वे कार्य में लगी थी। ड्यूटी के दौरान वे कोरोना से संक्रमित हो गई। ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के दौरान गत 28 जून को उनकी मृत्यु हो गई थी। 
बैठक में इनकी भी रही मौजूदगी 
पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा व श्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक सर्वश्री रमेश अग्रवाल, मुन्नालाल गोयल व मदन कुशवाह, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव तथा सर्वश्री कमल माखीजानी, देवेन्द्र शर्मा, कौशल शर्मा व दीपक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बी एम शर्मा, संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदामा खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री राजाबाबू सिंह, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  



खबर कैसी लगी ? :

Share
Tweet


Select Rate

प्रतिक्रिया दें

Please Enter Your Name !
Please Enter Your Comment !

Please Enter Text as Shown in Image !

सम्बधित खबरे

और भी
गौरव-खरे-बने-मध्यप्रदेश-पत्रकार-संघ-निवाड़ी-ज़िला-अ

गौरव खरे बने मध्यप्रदेश पत्रकार संघ निवाड़ी ज़िला अध्यक्ष

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

देखें अन्य फोटो

और भी
शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

शास्त्रीय-संगीत-का-सर्वाधिक-प्रतिष्ठित-महोत्सव-तान

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव 'तानसेन समारोह' संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसम्बर तक

सभी-के-सहयोग-से-कोरोना-से-जीतेंगे-शिवराज-सिंह

सभी के सहयोग से कोरोना से जीतेंगे- शिवराज सिंह

स्नातक-व-स्नातकोत्तर-की-परीक्षाएं-स्थगित-हुई

स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित हुई

एक नजर

  • कोरोना-की-जंग-कर्म-वीरों-के-संग

    कोरोना की जंग कर्म वीरों के संग

    कोरोना की जंग, कर्मवीरों के संग

    ग्वालियर 24 अप्रैल 2020/  कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच जहां चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस प्रशासन, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही सफाई कर्मचारी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं । वहीं इन्हीं के बीच शहर में जगह-जगह पड़े कचरे को उठवा कर लैंडफिल साइट तक पहुंचाने का सबसे अधिक महत्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मवीरों के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है। 
    ऐसे ही एक कर्मवीर हैं ढोली बुआ पुल के वर्कशॉप पर पदस्थ वाहन चालक श्री अनिल राजपूत, इनका कार्य तो केवल वाहन चलाना है लेकिन इस वैश्विक संकट के बीच श्री राजपूत और इनके साथ ही इनके जैसे ही अनेक वाहन चालक ऐसे भी हैं, जो कचरा जैसे संक्रमण के वाहक को उठवा कर गलियों व मोहल्लों को संक्रमण के भय से मुक्ति दिलाते हैं और कचरा लैंडफिल साइट तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। इनके योगदान के बिना सफाई के कार्य को पूर्ण नहीं माना जा सकता है, क्योंकि कर्मवीर सफाई संरक्षक तो अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं और वह प्रतिदिन सड़कों व गलियों की सफाई कर कचरे को एक स्थान पर एकत्रित कर देते हैं, लेकिन यदि यह कचरा समय पर नहीं उठें , तो यह क्षेत्र वासियों के लिए संक्रमण व दुर्गंध का कारण बनते हैं। तब यही हमारे कर्मवीर वाहन चालक कचरे को उठवा कर अपने वाहनों में भरकर लैंडफिल साइट तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जहां पर कचरे को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोजल किया जाता है। 
    श्री राजपूत बताते हैं कि वह प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे अपने घर से निकलते हैं और देर शाम तक ही घर पहुंच पाते हैं तथा घर पर बच्चों व परिजनों से पूर्ण सैनिटाइज्ड एवं नहाने धोने के बाद भी एक निश्चित दूरी बनाकर ही मिलते हैं और देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी से कर रहे हैं। 


      आगे पढ़ें

  • uttar-pradesh-railway-zakshanas-kabychi

    चमत्कार: एक साल की बच्ची के ऊपर से गुजरी ट्रेन, नहीं आई एक खरोंच भी

    जाको राखे साइयां मार सके न कोय वाली कहावत आज एक बच्ची पर पूरी तरह चरितार्थ साबित हुई, जब वह एक हादसे दौरान बाल-बाल बच गई। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे जक्शंन का है।   आगे पढ़ें

  • 13-year-old-girl-gave-new-life-to-three-people

    मरते-मरते भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गई 13 वर्षीय लड़की

    कुछ लोग मौत जैसी खौफनाक हकीकत को भी खूबसूरत मोड़ दे जाते हैं। वह मरने के बाद भी इस धरती पर अपने आप को जीवित छोड़ ज़ाते हैं। दुनिया को अलविदा कह चुकी 13 वर्षीय लड़की के अंगदान से 3 जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी मिल गई।   आगे पढ़ें

  • now-the-idea-of-the-youth-of-himachal-will-change-

    अब एक आइडिया बदलेगा हिमाचल के युवाओं की किस्मत, जानिए कैसे

    हमीरपुर में अब एक आइडिया युवाओं की किस्मत बदलने जा रहा है। भारत सरकार के स्टार्टअप मिशन के तहत सबंधित टीम मोबाइल वैन के जरिए पूरे देश के कोने-कोने में घूमकर नए स्टार्ट अप स्थापित करने की चाह रखने वाले युवाओं से संपर्क कर रही है।   आगे पढ़ें

  • raja-bhaiya-opposes-reservation-in-promotion-says-

    आरक्षण के विरोध में राजा भैया बोले, प्रमोशन का आधार गुणवत्ता और वरिष्ठता हो, जाति नहीं

    प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर नई राजनीतिक पार्टी बनाने की आधिकारिक घोषणा करते हुए पार्टी के मुद्दों के बारे में बताया.   आगे पढ़ें

दिल पे मत ले यार

  • ...तो अब खुशी से मरने को भी तैयार हैं मौनी रॉय

    i-can-now-die-happily-after-working-with-amitabh-b
  • प्रियंका चोपड़ा की शादी पर लिखी ऐसी बात कि भड़क गईं बहन परिणीति, ऐसे दिया जवाब

    parineeti-chopra-got-pissed-after-a-website-declar

कार्टून

  • cartoon-finger-cross-as-election-result-is-awaited
  • bjp-attacked-mns-chief-raj-thackeray-by-cartoo
  • ten-popular-cartoons-of-bal-thackarey-you-must-see
  • ten-popular-cartoons-of-bal-thackarey-you-must-see
  • cartoon-characters-giving-message-vote-definitely
About us
khabarabhiabhi
Facebook LinkedIn Twitter G-plus RSS
अभी अभी
  • प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलना दतिया के लिए गौरव :कलेक्टर संजय कुमार
  • जीवाजी क्लब कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 साल बढ़ा
  • ग्राम मांगरोल में हनुमान जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
  • ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विद्युत बिल माफी के वितरित किये प्रमाण पत्र
  • 'भये प्रकट कृपाला 'से गुंजायमान हुआ रावतपुरा धाम, एक लाख दीपों से जगमगा उठा पूरा परिक्षेत्र
  • लीलाओं को समझना है तो आपको निर्मल बनना होगा सुनीलानंद महाराज
  • ग्वालियर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी : डॉ इच्छित गढ़पाले
  • जीवाजी क्लब ने बनाई ऑक्सीजन कँसेंट्रेटर कमेटी, उपलब्ध कराएँगे जरूरतमंद ग्वालियर निवासियों को।
  • जीवाजी क्लब ने किया दिवाली मिलन, बम्पर हाउजी मे दस लाख रुपय के उपर के उपहार बाँटे
Categories
  • ख़ास खबर
  • प्रमुख खबरें
  • शहर समाचार
  • सियासी तर्जुमा
  • अटपटी
  • खेल
  • दिल पे मत ले यार
  • हैल्थ
 
  • राजनीति
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • कला साहित्य
  • ज्योतिष
 
  • कार्टून
  • ब्लॉग
  • शख्सियत
  • विश्लेषण
  • एक नजर
All Right Reserved khabarabhiabhi
About Us About the Editor Advertise With Us Contact Us
Powered By : Solyn Software

Login

No account yet? Sign Up
Login with Facebook
Login with Twitter
I forgot my password