इरफान खान दुखद निधन। देश ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया आज उनका बम्बई में निधन हो गया
जानेमाने अभिनेता इरफान खान ऐसे कलाकार जो जिस किरदार को निभाते थे। उस मे जान डाल देते थे। विश्व प्रसिद्व एथलीट स्वर्गीय पान सिंह तोमर जो बाद में डकैत बन गए थे पानसिंह तोमर का किरदार निभा कर उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी थी